Custom Domain Ko Blogger Se Kaise Link Kare In Hindi ?
Custom Domain Ko Blogger Se Kaise Link Kare In Hindi ?
तो दोस्तों आज हम जानेंगे की आखिर कैसे आप लोग एक Custom Domain को अपने Blogger Account से कैसे लिंक करोगे ?
आज के समय में जब हर किसी के पास अपनी खुद की एक Web-Site है तो हर कोई अपनी Web-Site को गूगल के पास लेकर जायेगा की आप मेरी इस Site को Index कर लीजिये | तो अब ऐसे में क्या होगा की अब Google के पास बहुत सारी Web-Sites हो जाएँगी |
तो आजकल जब हम जैसे नए लोग जब Blogging की Field में आते है तो हमें इसमें कुछ भी पैसे Invest करने से डर लगता है | तो ऐसे में क्या होता है की आपको Blogger के बारे में पता चलता है और आप बिना किसी Investment के ही अपनी Blogging की Journey शुरू कर लेते हो |
लेकिन आपको Free में Blogger भी एक Sub-Domain (example.blogspot.com) ही Provide कर पाता है |
जिसमे हम सभी जानते ही है की वो कितना लम्बा होता है और उसमे Last में .blogspot.com लगा होता है | और ये पड़ने में थोड़ा Unprofessional सा लगता है |
तो न तो Visitor को ही आपकी Web-Site पर Visit करना अच्छा लगता है और अगर लोग ही नहीं आएंगे तो Google भी आपकी मदत करना बंद कर देगा |
इन्ही सारे कारणों की वजह से एक अलग से Domain खरीद के उसे Blogger से Link करना बहुत जरुरी हो जाता है ताकि लोग और Google आपकी Web-Site या Blog को Ignore न करे |
तो अब हम सीखते है की कैसे एक Custom Domain को Blogger से Link करे |
Custom Domain Ko Blogger Se Kaise Link Kare Step-By-Step ?
- तो इस काम के लिए हमें सबसे पहले एक डोमेन चाहिए होगी | अगर आपके पास कोई डोमेन है तो आप आगे Next Step पर जा सकते हो | पर अगर नहीं है तो आप निचे दिए हुए बटन पर Click करके Free में ले सकते हो।
- अब आपको अपने Blogger की setting पर जाना है , और वहा आपको कुछ इस तरह की Window नज़र आएगी |
- आपको वहा पर थोड़ा नीचे आने पर "Blog Address " नाम का एक option मिलेगा जहा पर आपको Click करना है |फिर वो आपसे आपके Domain का नाम मांगेगा तो आपको वहा पर अपने ब्लॉग का नाम Type करना है। पर आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपको उस नाम से पहले " www. " लगाना है इस बात का ध्यान रहे की उसके Last में " / " नहीं लगा होना चाहिए। जैसा आपको नीचे Photo में दिखाया है।
- फिर आप जैसे ही उसे Save करोगे तो आपको कुछ इस तरह का एक Error आएगा। अगर आपको नहीं आता है तो आप Next Step पर जा सकते हो।
- तो अब इस Error को ठीक करने के लिए आपको अपने " Domain Name Provider " की Web-Site पर जाना है और वहा आपको Client Area के नाम से एक Option होगा तो आपको वहा जाना है और वहा से "My Domains " पर जाना है और वहा आपको " Manage DNS " मिलेगा वहा Click करना है।
- अब " Manage DNS " में आकर आपको नीचे दी हुई चीज़े उसमे Copy करनी है जैसे की आपको Photo में दिखाया है। साथ ही आपको Type को CName में Change करना है।आपको वो खुद ही Error Box में Name और Desstination देगा आपको वही वहा से Copy करना है और वहा " Manage DNS " में Paste करना है।
- अब 10-15 minutes के बाद आपको उसे Save करके देखना है और आपका काम हो जायेगा।
अगर आपको समझ न आया हो तो आप नीचे दी हुई Video देख कर समझ सकते हो।
Custom Domain Ko Blogger Se Kaise Link Kare In Hindi ?
Reviewed by Techie Noober
on
June 25, 2020
Rating:

No comments: