Google क्या है ? What is Google in Hindi
Google क्या है? इसे कैसे इतना सब पता है?
अगर आपको कोई
- चीज़ खरीदनी हो-बेचनी हो
- किसी का पता चाहिए हो
- कुछ नया जानना हो
- कुछ समझ न आरा हो
सभी कामो के लिए आप और हम सभी आज Google को ही याद करते है |
लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है की आखिर Google को इतना सब कैसे पता है और वो भी आप ही की भाषा में ?
उस समय भी Internet पर काफी सारी Web -Sites तो थी | पर ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं थी की Internet पर कोनसी Web -Site से आपको आपके सवाल का उत्तर मिलेगा या नहीं इसका पता लगाया जा सके | फिर इस समस्या जो दूर करने के लिए ही Search Engine का Idea सामने आया | और उस समय Yahoo एक Search Engine के रूप में बहुत Popular (लोकप्रिय) हुआ |
आज के समय में Google सबसे बड़ा Search Engine है जो बस आपकी मदत करता है सही Web -Site को ढूंढ़ने में | और जहा आपको उसने सही Web -Site दिखा दी ,वही से Google का काम ख़तम हो जाता है |
फिर वो Web -Site ही आपकी मदत करती है |
अब हम जरा थोड़ा Google के इतिहास के बारे में भी जान लेते है
Google की स्थापना सितंबर 1998 में Larry Page और Sergey Brin द्वारा की गई थी | जब वे PHD कर रहे थे तब वह California में Stanford University में छात्र थे । साथ में वे इसके लगभग 14 प्रतिशत शेयर के मालिक हैं और Stockholder Voting Power के 56 प्रतिशत शेयर की देखरेख के माध्यम से नियंत्रित करते हैं । उन्होंने 4 सितंबर 1998 को California में निजी तौर पर आयोजित कंपनी के रूप में Google को शामिल किया।तब Google को 22 अक्टूबर, 2002 को डेलावेयर में फिर से शामिल किया गया था।
19 अगस्त, 2004 को एक प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) हुई और Google ने Mountain View, California में अपने मुख्यालय को स्थानांतरित कर दिया, जिसका नाम Googleplex रखा गया।
1 अगस्त 2015 में, Google ने वर्णमाला के समूह के रूप में अपने विभिन्न हितों को फिर से संगठित करने की योजना की घोषणा की । Google, Alphabet की प्रमुख सहायक कंपनी है और वह Alphabet के इंटरनेट हितों के लिए छाता कंपनी बनी रहेगी।
सुंदर पिचाई को लैरी पेज की जगह गूगल का सीईओ नियुक्त किया गया, जो अल्फाबेट का सीईओ बन गया।
क्या आप Google का Full Form जानते है ?
अगर नहीं तो मै आपको बताता हु | इसकी Full Form है :"Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth"
Google क्या है ? What is Google in Hindi
Reviewed by Techie Noober
on
May 23, 2020
Rating:

No comments: