Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

Blogger क्या है ? Blogger में Account कैसे बनाये ? | Blogger kya hai ? Blogger me Account kaise banaye ?

Free में  Blogging कैसे शुरू करे ?

Blogger kya hai? Blogger me Account kaise banaye?

जैसा हम सभी आज Blogging के बारे में काफी कुछ सुनते है की आज की युवा पीढ़ी इसी काम से काफी अच्छी  Income निकाल लेती है' | यहाँ तक की आज के युवाओ ने तो इसे अब Part-time की जगह अब Full-time Career बना लिया है | 

लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे भी है ,जिनको इसके बारे में पता ही नहीं है | और कुछ ऐसे है जिन्हे इसके बारे में पता तो है और साथ ही वो इसमें आना भी चाहते है, लेकिन या तो उन्हें डर लगता है ,या उन्हें इसके बारे में नहीं पता है की आखिर कहा से करे | 

और साथ ही कुछ ऐसे भी होंगे जिन्हे पता है की ये है क्या और ये भी पता है की Start  करे ,पर वो हो सकते है की Student  हो  जिनकी बहुत काम होती है जिससे वो Domain और Hosting का खर्चा निकाल ही नहीं पाते |

तो आपको आज में एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे की Blog Free में आपका बन जायेगा | 

और वो तरीका है Blogger का इस्तेमाल करके |तो आइये अब जानते है की Blogger क्या है ?

Blogger क्या है ? 

Blogger kya hai? Blogger me Account kaise banaye?

Blogger या Blogspot एक blog Hosting Service है जो Google Blogger Program  के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है, व जिसके द्वारा Bloggers अपने नए Blog  शीघ्र ही बना सकते हैं। इसकी मदद से Domain Name  और Hosting  जब तक Blogger  चाहे निःशुल्क उपलब्ध रहती है। 

Google  के Adsense Program के द्वारा Bloggers अपने Blog से Income  भी कर सकते हैं। यह Service अन्य Blog Programs पर निर्भर नहीं होती। एक Blog किसी भी कार्य के लिए प्रयोग किया जा सकता है, चाहे वह private work के रूप में हो या व्यावसायिक कार्य के लिए या सामान्य रूप में अपने विचार दूसरों तक पहुंचाने के लिए Blogging  का ज्यादा उपयोग किया जाता है।

Blogspot का आरंभ 1999 में एक Hosting  Tool के रूप में Pyra Labs ने की थी। सन् 2003 में इसे Google  ने खरीद लिया था, और तब से यह Internet पर सबसे प्रसिद्ध Free Hosting वेबसाइट बनी हुई है।

पर इसके कुछ नुक्सान भी है :
  • Domain Name : ये आपको मैं असली Domain Name नहीं देता ,बल्कि ये आपको एक Subdomain ही देता है | का मतलब होता की आपके  blog का नाम  www.example.com न होकर  कुछ इस तरह का होता है  example.blogspot.com जो की बस दिखने कुछ अच्छा सा नहीं लगता | 
  • Looks : ये आपको दिखने में कुछ इतना ख़ास नहीं लगेगा जितना की आपको  Wordpress का इस्तेमाल करके दिकता है | 
  • Less Customization : आपको इसमें इतना ज्यादा चीज़ो को अपने हिसाब से ढलने का मौका नहीं मिलता जैसा की आप Wordpress  में कर सकते हो | 
पर फिर भी अगर आपको Free  में अपना Blog बनाने का मौका मिल रहा है तो क्या परेशानी है |

आप शुरूआती समय में इसका इस्तेमाल कर कुछ करके कर सकते हो | उससे आप बाद में अपने लिए खरीद सकते हो | 

Blogger में Account कैसे बनाये ?

Blogger kya hai? Blogger me Account kaise banaye?

तो चलिए अब हम अपना Blogger  Account बनाते है | इसके लिए आपको एक GMAIL Account की जरुरत पड़ेगी | 

  1. अपना Browser (Google Chrome) Open कर ले |और उसमे Google को Search कर ले | और उसमे Blogger को Search कर ले |  
    Blogger क्या है ?  Blogger में Account कैसे बनाये ?
  2. इसके बाद आप सबसे ऊपर वाली Website (blogger.com )को open कर ले | तो आपके सामने कुछ ऐसा दिखेगा |
    Blogger क्या है ?  Blogger में Account कैसे बनाये ?
  3. फिर आपको Create your Blog पर click  करे |  
    Blogger क्या है ?  Blogger में Account कैसे बनाये ?
  4. फिर वो आपसे आपके GMAIL Account में Login करने को कहेगा तो आपको वो भी कर देना है | 
  5. फिर वो आपसे आपके Blog का नाम पूछेगा वो आपको डालना पड़ेगा | 
    Blogger क्या है ?  Blogger में Account कैसे बनाये ?
  6. फिर आपको Continue to Blogger के option  पर click  करना है | 
  7. इतना कर लेने के बाद आपके सामने एक इस तरह की Window  Open  हो जायेगी | तो आपको Create Blog के option पर  click करना है | 
    Blogger क्या है ?  Blogger में Account कैसे बनाये ?
  8. उसके बाद वो आपसे आपके Blog  का नाम और Blog का address  पूछेगा तो आपको उसे वो भी दे देना है | और फिर आपको Create Blog पर click करना है |
    Blogger क्या है ?  Blogger में Account कैसे बनाये ?
     
  9. बधाई हो ! अब आप अपने नए पर काम करने के लिए तैयार  हो | 
अगर आपको अभी भी समझ न आया हो तो आप इसे देख कर भी इसको समझ सकते हो | 


Blogger क्या है ? Blogger में Account कैसे बनाये ? | Blogger kya hai ? Blogger me Account kaise banaye ? Reviewed by Techie Noober on May 30, 2020 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.