Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

Blogger में Custom Robots header tags क्या होते है ? Custom Robots header tags को कैसे SEO Friendly बनाये ?

Blogger  में Custom Robots header tags क्या होते है ?   Custom Robots header tags को SEO Friendly कैसे बनाये ?

तो दोस्तों आज हम अपने Blogger blog में अपने Robots header tags को कैसे SEO  Friendly बनाये ये जानेंगे

पर Robots header tags को SEO  Friendly बनाना सीखने से पहले हमें ये जानना बहुत जरुरी है की आखिर ये 
Robots header tags होते क्या है ?

क्या आप जानते है की आपकी Web-Site को देखने या उसका निरिक्षण करने के लिए जिसे हम Technical भाषा में Crawling या Crawl करना कहते है उसके लिए Google कुछ Special Bots या Robots होते है जिन्हे 
Technical  भाषा में Crawlers कहा जाता है | उन्ही Crawlers को बताने के लिए की वो हमारी Web-Site में क्या क्या कर सकते है | 

Custom Robots header tags क्या होते है ?



इस Custom Robots header tags का उपयोग ना करने पर गूगल आपके ब्लॉग के सभी pages को crawl करके index कर देता है|
जिससे आपके Blog  को नुकसान होता है जैसे duplicate content की समस्या जिसके कारण  google में rank करना मुश्किल हो जाता है |

For Example: http://www.foranexample.com/2015_02_25_archive.html

ये दो अलग-अलग url है पर archive वाले url मे जो content है वो post के content जैसा same होता है. इसलिये duplicate content कि समस्या शुरू होने लगेगी  | जिससे आपकी  search engine visibility कम होती है |

इसे रोकने के लिये हमे blogger की advance settings custom robots header tag का प्रयोग करना जरुरी है |

इसे सिर्फ duplicate content रोकने के लिये ही नहीं इस्तमाल किया जाता बल्कि आप अपनी सुविधा नुसार भी इसका प्रयोग कर सकते है |

Custom Robots header tags और उसके अर्थ ( Meaning )

1. all - यदि आप यह टैग सेट करते हैं, तो Crawler किसी भी बाधा से बाध्य नहीं हैं। वे आपकी Web-Site को स्वतंत्र रूप से Crawl  और Index कर सकते हैं ।

2. noindex - सभी Blog Public Notice के लिए नहीं हैं। यहां तक ​​कि अगर आप अपने Private Blog का URL किसी के साथ Share नहीं करते हैं, तो संभावना है कि लोग इसे Search Result से प्राप्त करेंगे। ऐसे समय में , आप noindex टैग का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह Search Engine  को Pages  को Index  करने से रोकता है।

3. nofollow - Nofollow और dofollow टैग Outbound लिंक के लिए हैं। Dofollow आपके सभी Outbound  लिंक के लिए Default रोबोट टैग है। इसका मतलब है कि Search Engine आपके द्वारा लिंक किए गए Pages  पर चुपके से जाकर देख सकते हैं। यदि आप अपने लिंक के माध्यम से देखने के लिए Search Bot  नहीं चाहते हैं, तो इसके अलावा एक nofollow टैग आपकी मदद करेगा।

4. none  - noindex और nofollow दोनों टैग की विशेषताओं को कोई नहीं जोड़ता है। Crawler  न तो आपके Pages  को Index  करेंगे और न ही लिंक के माध्यम से चुपके से कही और जायेंगे।

5. noarchive - आपने SERPs पर अधिकांश वेबसाइट लिंक के साथ एक Cached label देखा होगा। यह दिखाता है कि Google ने नीचे जाने की स्थिति में आपकी साइट की एक प्रति अपने सर्वर पर प्रदर्शित की है। कहा जा रहा है कि, noarchive tag search pages में cached version को बंद कर देता है।

6. nosnippet - Search Results  में Text Snippet  लोगों को  Web-Page  पर क्या है, खोजने में मदद करते हैं। यदि आप Web-site को private रखना चाहते हैं, तो आप इस  nosnippet tag को चालू कर सकते हैं।

7. noodp - Open Directory Project या Dmoz  website की मानव निर्मित directory है। Google कभी-कभी वहां से जानकारी का उपयोग करता है। आप चाहें तो इस tag से इसे बंद कर सकते हैं।

8. notranslate - क्या आप अपनी साइट पर अनुवाद अक्षम करना चाहते हैं? फिर सटीक उद्देश्य के लिए  notranslate का उपयोग करें।

9. noimageindex - यदि आप Google को अपनी images को Index करने की अनुमति देते हैं, तो लोग इसे चुरा सकते हैं और अपनी वेबसाइटों पर उपयोग कर सकते हैं। इसे रोकने के लिए, आप noimageindex tag का उपयोग करके Images  को हटा सकते हैं।

10. unavailable_after -इस Tag का इस्तेमाल करके आप अपनी Website को एक नियमित समय पर Google हटा सकते हो या हम कहे की उसकी Indexing को पूरी तरह से हटा सकते हो | और आपका ये काम Blogger अपने आप ही  कर देगा |

Custom Robots header tags  को कैसे  SEO Friendly बनाये ?


तो अब हम आगे बढ़ते है और ये देखते है की आखिर कैसे हम Custom Robots header tags को कैसे  SEO Friendly बनाये ?

तो इसे करने के लिए आपको नीचे दिए हुए Steps को Follow करना पड़ेगा :

1. सबसे पहले तो आपको Blogger.com को ओपन कर लेना है | 

2. फिर आपको settings में जाना है | और वहा आपको Search Preferences पर click करना है | 


3. इतना करने के बाद आपको साइड में एक पेज दिखरा होगा , जहा पर आप थोड़ा उसे नीचे करोगे तो आपको  Custom Robots header tags दिखेगा जिसके बगल में Edit होगा तो आपको उसपे click करना है | 
जैसा की आपको नीचे Image में दिखाया है | 

4. फिर आपको नीचे दी हुई इमेज के हिसाब से उसे Edit करना पड़ेगा | 
5. अब आपको Save Changes पर click करना है | 

6. अब आपको Custom Robots header tags को नीचे दी हुई इमेज के हिसाब से Enable करना है | 

7. Congratulations !

अगर आपको कोई दिक्कत आ रही हो तो आप नीचे दी हुई वीडियो को देख के ठीक कर सकते है | 



Blogger में Custom Robots header tags क्या होते है ? Custom Robots header tags को कैसे SEO Friendly बनाये ? Reviewed by Techie Noober on June 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.