COMPUTER क्या है ? What is Computer in Hindi
COMPUTER क्या है -आज वो इतना जरुरी क्यों ?
तो दोस्तों जैसा की हम आज बहुत अच्छी तरह से ये जानते है की आज के समय में इस Computer का कितना ज्यादा महत्व है |
तो आज हम उसी विषय में बात करने जा रहे है की आखिर ये Computer क्या है और साथ ही हम इसके कुछ होने वाले फायदों के बारे में भी बाते करेंगे |
अब आप में से बहुत से लोग ये सब पहले से भी जानते होंगे पर थोड़ा टहरिये आपको मेरे इस लेख या Article में कुछ न कुछ ऐसा जरूर मिलेगा जो की आपको नहीं पता होगा , और जो की आपको कही न कही जरूर फायदा पहुचायेगा |
कंप्यूटर क्या है -What is Computer in Hindi
Computer एक Electronic यानि की बिजली से चलने वाली Machine है जो की हमारे रोजमर्रा के कामो को सरल बनाने में हमारी मदत करती है | इसको इस्तेमाल करने का ये फायदा होता है कीसे इस्तेमाल करने से हमारे काम जल्दी से पूरे हो जाते है |आपकी मदत करने के लिए ये मुख्य रूप से तीन Step से काम करता है :
- Input : पहला डाटा को लेना जिसे हम Input भी कहते है |
- Processing : दूसरा काम उस डाटा को Processing करने का होता है |
- Output : आकिर काम उस processed डाटा को दिखाने का होता है जिसे Output भी कहते हैं |
अब हम इन Steps को समझते है की आखिर ये काम कैसे करता है |
तो आप मान लीजिये की आपके पास एक Computer है और आपको उसे इस्तेमाल करना है | और आपको उसमे अपना हिसाब जोड़ना है तो आप क्या करेंगे ?
सबसे पहले तो आप अपने कंप्यूटर में कैलकुलेटर ( Calculator ) को Open करेंगे क्युकी आपको इसमें ही अपना हिसाब जोड़ना है | तो आपने अपना Calculator भी खोल लिया | फिर आप उसमे जोड़ने के लिए अपने Keyboard की मदत से उसमे जोड़ने के लिए कुछ अंक डालेंगे ,तो जो अंक आपने अभी उसमे डाले है उसे ही हम Technical या तकनिकी भाषा में Input कहते है | फिर जब बीच में कंप्यूटर उसे Calculate करता है तो उसे हम Processing कहेंगे | और फिर जैसे ही वो Processing ख़तम कर देगा तो वो आपको Result यानि आपका हिसाब आपको दिखायेगा तो उसे हम Output कहेंगे |
अब में आशा करता हूँ की आपको समझ आ गया होगा की Input , Processing और Output क्या होते है |
तो अब हम आगे ये जानेंगे की आखिर ये हमारी मदत कैसे कर पायेगा |
अब में आशा करता हूँ की आपको समझ आ गया होगा की Input , Processing और Output क्या होते है |
तो अब हम आगे ये जानेंगे की आखिर ये हमारी मदत कैसे कर पायेगा |
क्या आप कंप्यूटर की फुल फॉर्म जानते हो -What is Full Form of Computer
तो चलिए अब हम कंप्यूटर की फुल फॉर्म (Full Form) को भी जान लेते है |
अभी भी बहुत से ऐसे लोग है जिनको कंप्यूटर के विषय में तो पता है लेकिन Computer की Full Form नहीं पता और ये सुनकर हैरान होतेब है की इसकी कोई Full Form है |
C - Commonly O-Operated M-Machine
P- Particularly U- Used For T- Technical and
E- Educational R- Research
अब अगर में इसे पूरा पढू तो ये कुछ ऐसा होगा -
Commonly Operated Machine Particularly Used For Technical and Educational Research
COMPUTER क्या है ? What is Computer in Hindi
Reviewed by Techie Noober
on
June 10, 2020
Rating:

No comments: