Blogging क्या है ? Blogging से पैसे कैसे कमाय ?
Blogging kya hai ? Blogging se paise kaise kamaye ?
तो मै आपको बताता हु की ये Web-Sites या Blogs Internet पर हम और आप जैसे लोग ही डालते है | फिर Google जैसे Search Engine पर लोग अपनी Web-Sites या Blogs को रजिस्टर करते है | फिर अगर किसी को आपकी Web-Sites या Blogs के Content की जरुरत होगी तो Google उन्हें आपकी Web-Sites या Blogs पर भेज देता है |
अब सवाल ये भी आता है की आखिर ये Web-Sites या Blogs बनाके उन लोगो को क्या फायदा होगा ?
इस सवाल का उत्तर ये है की उन्हें Web-Sites या Blogs बनाके कुछ Extra पैसे कमाने का मौका मिल जाता है| अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो कैसे ?
वो ऐसे की जितने ज्यादा लोग उसकी Web-Sites या Blogs पर आके उसकी Post या लेख पड़ेंगे तो उतनी ही ज्यादा उसकी Web-Sites या Blogs उतने ही Popular हो जायेंगे|और जितना Popular उसकी Web-Sites या Blogs होंगे उतने ही ज्यादा उसकी Web-Sites या Blogs पर लोग Ads डालना पसंद करेंगे , अब जितने ज्यादा Ads उतनी ही ज्यादा उसकी Income भी होगी |
Blogging क्या है ?
अब ये Blogging क्या है ? ये Blogging और कुछ नहीं बल्कि इन Blogs को बनाने के काम को ही Blogging कहते है |
आज के समय में ये Blogging का काम इतना Popular हो गया है की लोगो ने इस काम को Part-Time की जगह Full-Time Career ही बना दिया है |
लेकिन जितना आसान ये Blogging दिखती है उतनी है नहीं | पहले का समय कुछ और था क्युकी पहले इस Blogging में इतने लोग नहीं थे | मगर आज के समय में अपने आपको Online इस Blogging में लाना बहुत ही कठिन है | पर अगर आप एक पर इसमें आ गए और आपका Blog एक बार Rank करने लगे तो आपको आपकी मेहनत का फल बहुत अच्छा मिलता है |
इस काम में एक बहुत महत्वपूर्ण चीज़ है और वो है धैर्य ( Patience ) और द्रिड़निश्चय ( Determination ) क्युकी आप कभी भी इस काम से रातो -रात ही सफलता की प्राप्ति नहीं कर सकते | इस काम में आपको 2 -3 महीने या साल भी लग सकते है और वो सब निर्भर करता है आपकी मेहनत और लगन पर |
इसके साथ ही आपको एक चीज़ और चाहिए होगी और वो है थोड़ी Investment जो की आपके Domain और Hosting को खरीदने के लिए चाहिए होगी |
लेकिन आज के समय में Google की एक Free सर्विस Blogger की मदत से आपको Domain और Hosting दोनों चीज़े आपको Free में मिल जाएँगी |
Blogging क्या है ? Blogging से पैसे कैसे कमाय ?
Reviewed by Techie Noober
on
May 24, 2020
Rating:

No comments: